Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 Aug 2023 · 1 min read

दो बहनें

🦚
दो बहनें
********
मुट्ठी भर राख है , चुटकी भर जिंदगी ।
मौत जिंदगी दोनों, पर हैं बहना सगी ।‌

आती जब जिंदगी, मुस्काहट लाती है ,
देती बधाई है, हँसे नाच-गाती है,
ताना-बाना बुनती, आशा की ज्योति जगी ।

दूजी बहना जाने, कब चुपके आ जाये,
चुपके से बहना को , आकर के छल जाये,
पीड़ा की दे जाये, सौगातें अश्रु पगी ।

दोनों नहीं मिलतीं, आँख मिचौली खेलें ,
दुख-सुख के पापड़-से, जन-जन घर-घर बेलें ,
बीच बजरिया होती, राहजनी और ठगी ।

निश्चित नहीं कुछ है, छोटी कहानी है ,
राख भी न बच पाती, बह जाता पानी है ,
चिड़िया से जीवन को , मौत मौन दाब भगी ।
***
🌹
महेश जैन ‘ज्योति’
***
🌱🌱🌱

Loading...