Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 Jul 2023 · 1 min read

2408.पूर्णिका🌹तुम ना बदलोगे🌹

2408.पूर्णिका🌹तुम ना बदलोगे🌹
तुम ना बदलोगे।
अब साथ चलोगे।।
महकेगी दुनिया ।
तुम फूल बनोगे ।।
हरदम प्यार बहे ।
दिल ना तोड़ोगे।।
जीवन है सुंदर ।
मस्त रोज रहोगे ।।
आभा है मेरी।
मुँह ना मोड़ोगे ।।
कुछ भी हो ना हो ।
कर करम कहोगे ।।
दीवाना खेदू ।
पथ ना छोड़ोगे ।।
………..✍डॉ .खेदू भारती”सत्येश”
22-7-2023शनिवार

Loading...