Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Jun 2023 · 1 min read

स्वच्छता अभियान

स्वच्छता हो आस पास , कूडा करकट का निकास।
गली मोहल्ले हर जगह , स्वच्छता पर हो सबका ध्यान।
गन्दगी को दूर भगाना है, बीमारी को मिटाना है।
जीवन में खुशियां लाने को, हमें स्वच्छता को अपनाना है।
आओ मिलकर प्रण करें, हम पर्यावरण शुद्ध बनाये।
स्वच्छ भारत अभियान में ,अपना योगदान निभायें।
गांव गांव हर शहर शहर , हमको यह संदेश पहुंचाना है।
इसी कामना से भारत को , मिलकर स्वच्छ बनाना है।
स्वच्छता से चमके देश हमारा , रहे सदा खुशहाल।
सकल विश्व में भारत की, हो अलग पहचान।
जन जन को समझाना है, यह मूल मंत्र अपनाना है।
सफल जीवन बने हमारा, स्वच्छता को अपनाना है।

नेहा
खैरथल अलवर (राजस्थान)

Loading...