Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Jun 2023 · 1 min read

बसंत पंचमी

हे वीणावादिनी ज्ञानदायिनी माँ शारदे
जीवन में हर अज्ञानता से हमें तार दे माँ
ज्ञान की ज्योति से भविष्य संवार दो
कर्म पथ पर अग्रसर रहें ऐसा वर दो
स्वर की देवी माँ संगीत तेरा
हर शब्द है हर गीत तेरा
हम अबोध बालक माँ शारदे
शरण अपनी हमें दो माँ
वीणा के तारों को झंकृत कर
जीवन में नवराग उन्माद भर दो
जब जब वीणा झंकार करें
तब गायक को नव प्राण मिलें
गुणियों में स्थान रहे
सहज स्वयं भगवान मिलें
विद्या धन अनमोल सदा
ज्यों ज्यों खर्चे त्यों त्यों बढ़ता सदा
हे वीणावादिनी माँ वर दो
अज्ञानता से हमें तार दो

नेहा
खैरथल अलवर (राजस्थान)

Loading...