Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Jun 2023 · 1 min read

आशा की किरणें

आशा की किरणें
हताशानाशी
इसका नरम स्पंदन
सफलता अधिशासी ।

इन किरणों का वसन वाण
करता हताशा का परित्राण
इन किरणों का अवशोषण जितना
मानव सफल और महान ।
आशा की किरणों की उत्तपत्ती
सकारात्मक सोच का व्यक्ति
आशा की किरणोँ से आती
तन मन में जागृति ।

Loading...