Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Jun 2023 · 1 min read

कोई चोर है...

मेरे दिल को ले गया वो ,
ज़रूर कोई चोर है !
ज़िंदगी को भर दिया उसने रंगों से ,
शायद कोई मोर है !

ढलना सिखाया नहीं मुझे उसने ,
शायद कोई भोर है !
मेरे दिल को ले गया वो ,
ज़रूर कोई चोर है !

मुझे आगे की राह दिखाई उसने ,
शायद कोई मोड़ है !
मेरे दिल को ले गया वो ,
ज़रूर कोई चोर है !

मेरी बातें सुनता है वो ,
शायद कोई शोर है !
मेरे दिल को ले गया वो ,
ज़रूर कोई चोर है !

कुछ उसकी ओर खींचता – सा लगे ,
शायद कोई डोर है !
मेरे दिल को ले गया वो ,
ज़रूर कोई चोर है !

मुझे तैरना सिखाया उसने ,
शायद कोई छोर है !
कि मेरे दिल को ले गया वो ,
ज़रूर कोई चोर है !

✍️सृष्टि बंसल

Loading...