Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Jun 2023 · 1 min read

कश्तियों के समुंदर मे उतर जाने के बाद

कश्तियों के समुंदर मे उतर जाने के बाद
काफिला पलटता नही गुजर जाने के बाद

अपने गुनाहों की तौबा कर चुका हूँ अब
मुश्किल है बिगड़ना सुधर जाने के बाद

जीते जी की बात कर,बाकी तो खुदा जाने
कौन कब कहाँ मिलेगा मर जाने के बाद

सच तो ये है परों से ही परवाज़ है उसकी
परिंदा आ गिरेगा पर कतर जाने के बाद

इधर वालो इधर ही ठहरे रहो तो अच्छा है
वापस नही लौटा कोई उधर जाने के बाद
मारूफ आलम

Loading...