Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Jun 2023 · 1 min read

कौन हो तुम

डॉ अरुण कुमार शास्त्री

कौन हो तुम

बहती नदी सा व्यक्तित्व है इस अबोध का ।।
चाहो तो आप भी प्रेम से इक गोता, लगाइये ।।
औपचारिकता प्रसंग ना, कोई संवाद चाहिये ।।
उसको तो प्रेम का भावुक, मीठा स्पर्श चाहिए ।।
मानव प्रकल्प का जिसमें हो सौंधा स्पर्श घुला घुला ।।
बहती नदी सा व्यक्तित्व है इस अबोध का ।।
आदत से आदमी हूँ , अनुभव से आत्मा
चाहो तो तुम भी प्रेम से इक गोता, लो लगा ।।
एषणाएं प्रेषणाएँ कर्तव्य की हों घोषणाएं
सार्थक सन्दर्भ की चहुदिस गूंजती हों ऋचाएं ।।
ऐसा ही आप सब में व्यवहार आचार चाहिए
भीग जाएँ विश्व जिसमें , वो सन्मार्ग चाहिए ।।
रहेगा याद तुमको, ये सानिध्य, मेरे ख्याल से
सुंदर सफ़ीना उस आंकलन का आधार चाहिए ।।
स्वतंत्रता को जो सभी की सम्मान दे सके
निज स्वार्थ से परे वो सबको आधार दे सके।।
ऐसे सपन को इसके अब जीवंत होना चाहिए
सुंदर सफ़ीना उस आंकलन का आधार चाहिए ।।
ऐसा ही आप सब में व्यवहार आचार चाहिए
भीग जाएँ विश्व जिसमें , वो सन्मार्ग चाहिए ।।
तृण मात्र भी भौतिकता का ना अवसाद चाहिए
मौलिक हों जिसके भाव वो इंसान चाहिए ।।
बहती नदी सा व्यक्तित्व है इस अबोध का ।।
चाहो तो आप भी प्रेम से इक गोता, लगाइये ।।

Loading...