Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 May 2023 · 1 min read

खोता गया वर्तमान

गुजरते वक़्त के साथ,
गुजरती गयी यादें।
भूल गया मैं अब तो,
जो खुद से किये थे वादें ।

सोचा था ये करूँगा,
और करूँगा वो सब ।
जीवन के उस पड़ाव पर,
पहुंच जाऊंगा मै जब ।

समय बीतता गया और,
निकलते गए पड़ाव ।
कुछ तो बीते खुशियों में,
और कुछ दे गए घाव ।

भविष्य की सुनहरी चाह में,
खोता गया वर्तमान ।
हो गयी थी बहुत देर,
जब आया इसका भान ।

Loading...