Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Sep 2022 · 1 min read

बच्चों जग में नाम कमाना (बाल कविता)

बच्चों जग में नाम कमाना (बाल कविता)
******************************
दादा जी का चित्र सजाओ
उन पर माला- फूल चढ़ाओ

खुशियाँ चाहे जितनी छू लो
दादी जी को कभी न भूलो

पिता और माता प्रभु मानो
शुभचिंतक सच्चे यह जानो

पढ़- लिख कर ऊँचे उठ जाना
बच्चों जग में नाम कमाना
************************
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा
रामपुर( उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451

Loading...