Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 Sep 2022 · 2 min read

हिंदी मीडियम(कहानी)

विषय_हिंदी मीडियम
क्या है ……. मम्मी ?
मुझे नहीं बताना आपको कुछ भी…..माया सन्न रह गई
वैदेही को भी गुस्सा आता है, आज पहली बार देख रही है …..समय को देखते हुए माया चुप रही ,भतीजे की शादी से लौट रही माया गाड़ी चला रहे पति अभिनव जो ऐसे मौकों पर बहस से दूर रहते हैं,को ऐसे देखने लगी जैसे
कुछ तो अभिनव बोलेंगे पर…….एक तो शादी के बाद
की थकावट और मधुबनी से पटना का सफर , उस पर से
गर्मी….इधर वैदेही को लेकर अलग से उसके माथे पर
शिकन …..मानव तो कब का सोया है घर पहुंचते रात के
आठ बज गए …….दस दिन से घर बंद के कारण थोड़े
गंदे थे पर माया का मन उचट गया था बार बार उसके मस्तिष्क में
वैदेही का अप्रत्याशित व्यवहार कौंध रहा था खैर …..
कल छुट्टी ही है वैदेही से कल बात करेगी …..सुबह आंखे
खुली तो सबसे पहले वैदेही के कमरे में गई अपनी दिनचर्या
की पक्की वैदेही पढ़ाई कर रही थी, ग्यारहवीं की छात्रा वैदेही,केंद्रीय विद्यालय से दसवीं में अंठानवे प्रतिशत से उत्तीर्ण हुई थी….माया आज अपनी भी चाय और नाश्ता
वैदेही के कमरे में ले आई….पूछने पर वैदेही ने बताया
की उसके मौसी के बच्चे इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई करते
हैं और जब हम सारे भाई बहन हंसी ठिठोली और मस्ती
कर रहे थे तो उनका बेटा हमें ’हिंदी मीडियम’ से पढ़ने का
ताना दे रहा था एक बार होता तो कोई बात नहीं थी …पर मम्मी वो बार बार अपनी इंग्लिश मीडियम को अच्छा और
’हिंदी मीडियम’को बुरा कह रहा था ….बस इतनी सी बात
माया ने कहा
…..अच्छा तुम ये बताओ की गणित का सूत्र क्या इंग्लिश में बदल जाता है?क्या गुरुत्वाकर्षण के नियम इंग्लिश में अलग हैं और क्या अकबर का बेटा जहांगीर इंग्लिश में
कोई और हो जाता है…..वैदेही को हंसी आ गई माया ने
फिर समझाया फ्रांस वाले फ्रेंच में ,जर्मनी वाले जर्मन में
अध्ययन अध्यापन करते हैं क्या वो किसी से पीछे हैं….?
भाषा का फर्क है केवल ज्ञान तो दोनो बराबर ही देते हैं
ऐसा तो है नहीं की हिंदी मीडियम में इंग्लिश नहीं पढ़ाई जाती है और दसवीं में तुम्हारे इंग्लिश में ९५आए थे क्या
भूल गई…..दो वर्ष बाद वैदेही की मुलाकात हुई अपने मौसेरे भाई से बता रही थी वैदेही’हिंदी मीडियम’ से मैंने
पढ़कर JEE (Adv) में उत्तीर्ण हुई हूं

स्वरचित(मौलिक)
नूतन दास
गांधीनगर(गुजरात)

Loading...