Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Jun 2022 · 1 min read

खुश रहना

बस खुश रहना
तुम वही करना जो तुम्हें अच्छा लगे
हंसती मुस्कुराती हुई रहना
और मेरे बारे में
कभी मत सोचना
मेरे बारे किसी से भी
कोई बात न करना
कोई कुछ पूंछे तो हंसकर टाल देना
ज्यादा पीछे पड़े तो कह देना कि पागल था
ज़माने की लगातार चोटों से
ज़ख्मी था घायल था
इक आंधी सा आ‌या था
तूफान सा चला गया
हल्के हल्के जख्मों के
निशान सा चला गया
बिखरा था टूटा था
खुद से ही रूठा था
बुद्धू था पागल था
अपनों से घायल था
आसमां में उड़ते विहान सा चला गया
हर बात में टोकता था
हर राह पे रोकता था
लड़ता था झगड़ता था
हर बात पे अकड़ता था
सूरज के उगते ही रात सा चला गया
खुद रोज रूठ जाता था
मैं रूठूं तो मनाता था
सुबह से रात तलक
जान मेरी खाता था
अच्छा हुआ आखिरी सांस सा चला गया।

Loading...