Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Jun 2022 · 1 min read

मर्द को भी दर्द होता है

कौन कहता है कि
मर्द को दर्द नहीं होता
दर्द होता है उसको भी लेकिन
वो सबके सामने नहीं रोता

मर्द का हो या औरत का
दिल तो बस दिल होता है
होता है जब दर्द इसको
दिल तो सबका रोता है

आसूं निकल आते हैं
जब किसी मर्द के यहां
लड़की जैसा कहते है उसको
दोस्त रिश्तेदार सब यहां

जाने क्यों आंसुओं को
लड़कियों से जोड़ते है लोग
दर्द होता है मर्द को जब
क्यों रोने भी नहीं देते है लोग

जब हम कहते हैं
मर्द को दर्द नहीं होता
दबाव पड़ता है उसपर
इसीलिए वो नहीं है रोता

दर्द होता है लेकिन
वो किसी से कह नहीं पाता
शिकार हो जाता है जब हृदयघात का
तबतक कोई जान नहीं पाता

Loading...