Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 May 2022 · 1 min read

ज्ञान वापी का सच

आतताईयों के जुल्मों से भरा हुआ इतिहास है
विन कासिम से औरंगजेब तक,क़ूर रहा इतिहास है
मेहमूद गजनवी, गौरी, चंगेज खान, क़ूर और नापाक थे
तैमूर लंग,बाबर, नादिर , काला आक्रांता इतिहास थे
अहमद शाह अब्दाली की क़ूरताओं से भरा पड़ा इतिहास है
लाखों मंदिर ध्वस्त किए, मस्जिदें तामील कराईं
तलबारों के जोर पर क़ूरों ने, इस्लाम की साख बढ़ाई
धर्मांतरण किया भारी, संस्कृति को चोट पहुंचाई
पुरखे जिनके हिन्दू थे, उन्हें बात समझ न आई
काशी मथुरा और अयोध्या, सोमनाथ बड़े दुखदाई
अटाला देवी पर अटाला मस्जिद,(जौनपुर) भद्रकाली (अहमदाबाद) पर जामा मस्जिद है
पंडुआ (बंगाल)के स्थान पर,कायम अदीना मस्जिद है
खजुराहो म.प़.विजय मंदिर पर,आलमगिरि मस्जिद है
किस किस का उल्लेख करें हम, सूचियां लंबी चौड़ी हैं
रिसते रहते हैं घाव पुराने,सच मानना दूर की कौड़ी है
सुरेश कुमार चतुर्वेदी

Loading...