Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Jan 2022 · 1 min read

स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी

बीजेपी, बडी गहराई से खोज लाया ।
एक नई सोच साध लाया ।
राष्ट्र की पीड़ा , उनकी बीड़ा
जीकर समझाने आया ।
गीत में गीता का गाता था।
हृदय में रामायण धारण करता था।
शास्त्र , शस्त्र में महाभारत लिए चलता था।
अटल में भीष्म था।
मेहनत संघर्ष में बिहारी था।
और वर्ग मे वाजपेयी।
उपाधि में कवि, देश का कुछ काल तक प्रधानमंत्री रहा था।
असल में,
भारत माँ का बेटा था , भारतीय नेता था ।
_ डॉ. सीमा कुमारी, बिहार (भागलपुर ) ये मेरी स्वरचित रचना है ,जो दिनांक 13-8-019 की हैं और इसे आज मैं प्रकाशित कर रही हूं ।

Loading...