सेवा निवृत्ति
सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों को बधाई संग शुभकामनाएं ?
?????????
सादर संप्रेषित हैं कुछ दोहे
सेवा से निवृत्त हुए,पूरण सेवा काल।
सुखमय अब जीवन रहे,न हो कोई बवाल।(१)
नदिया की धारा बनो,कटें सभी तटबंध।
मलयज ले सर-सर बहो,लेकर सुमन सुगंध।।(२)
मंगलमय जीवन रहे,जीवन हो निर्बाध।
जीवन मे तुमको मिले,सब कुछ अतुल अगाध।।(३)
? अटल मुरादाबादी ?