Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 Nov 2021 · 1 min read

चलें ब्याह करने परिनय में ये बंधने

मुखरा

चले ब्याह करने परिनय में ये बंधने -2
ऊमा पति शंकर तिनों लोक लगे कहने
बैल सवारी त्रिपुण्ड धारी दुल्हा बन के निकले-2
चलें ब्याह करने परिनय में ये बंधने -2
हर हर महादेव हर हर महादेव
हर हर महादेव हर हर महादेव

अंतरा

1. काला कलुठा शीव का आज रुप हैं शलोना
पहिर पिताम्वरी हर अंग में हैं गहना
चौदहों भुवन में वर न ऐसा कोई होगा
आज इनके सुरत पर कौन न मरेगा
बैराग से बने रागी, लगे बड़ा मनभावी
बिचार धारा कामदेव बदलें
ऊमा पति शंकर तिनों लोक लगे कहने -2
हर हर महादेव हर हर महादेव
हर हर महादेव हर हर महादेव

2., राजा हिमालय का भाग तो देखों
जगत के स्वामी इनके द्वार पधारे
देव ऋषि मुनि जन आयें बनके बराती
मैना देवी आई करने स्वागत की आरती
शिव शक्ति मिलन, बंधा प्यार का बंधन-2
चलें शिव जी हैं संसार बसाने
ऊमा पति शंकर तिनों लोक लगे कहने-2
हर हर महादेव हर हर महादेव
हर हर महादेव हर हर महादेव

गीतकार – रौशन राय
तारीक – 18 -11 – 2021
मोबाइल – 7859042461/9515651283

Loading...