जिंदगी तुझ से भी प्यारा कौन है?
जिंदगी तुझ से भी प्यारा कौन है?
दर्द ए दिल का मेरे चारा कौन है?
?
हम तो उसके प्यार में डूबे रहे,
प्यार की कश्ती उभारा कौन है?
?
आंख महफिल से चुरा कर वो गए।
उनकी आंखों का इशारा कौन है?
?
बाद मरने के सुकू मिलता नहीं।
सिर्फ एक तरफा खसारा कौन है?
❤️
आसमां में ढूंढता हूं हर तरफ ।मेरी किस्मत का सितारा कौन है?
?
जिंदगी हंसकर या रो कर काट ली सोचा उसके सब हमारा कौन है?
?
मेरे अश्कों से ना पूछो अब “सगीर”।
फिर मोहब्बत में सहारा कौन है?
????????????????
डॉक्टर सगीर अहमद सिद्दीकी खैरा बाजार बहराइच