Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 Oct 2021 · 1 min read

मेरी लाडली ( मेरी बिटिया के जन्म दिवस पर विशेष )

फूलों सी प्यारी ,
रंगों सी न्यारी ,
मेरी लाडली ……

नाज़ुक यह कली,
बड़े नाजों से पली ,
मेरी लाडली …..

तितलियों सी चंचल ,
चुलबुली और नटखट ,
मेरी लाडली ……

तू है मेरा सुंदर सपना ,
इस दिल का अरमान ,
मेरी जीवन पूंजी मेरी लाडली .

घर की तू रौनक ,
और हमारा गौरव ,
मेरी लाडली …….

दुआ करती हूँ ईश्वर से ,
सदा हँसे और मुस्काए .
प्यारी सी मेरी रानी बिटिया ,
पंछियों की तरह चहचहाये .
मेरी लाडली ……

चिरंजीव मनोज के संग ,
मेरी सौभाग्यवती सुनीता ,
सदा सुहागन रहे बनी जो
इसकी सहधर्मिणी परिणीता .
मुझे भली लगे मेरी लाडली ….

Loading...