Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Oct 2021 · 1 min read

एक सुंदर दुनिया

कहीं एक छोटा सा
रंग बिरंगी तितली सा
फूल कहीं भी दिख जाये
चाहे तो किसी तस्वीर में या
कपड़े पर
मन पुलकित हो जाता है
सारे बदन में एक बिजली की
तरंग सी दौड़ जाती है
पेट में गुदगुदी भी होती है
कुछ देर को सांस थम
जाती है फिर
आती है
भीनी भीनी खुशबुओं को
समेटकर साथ में
अपने अंदर लेकर जाती है
एक उपवन सा खिल
उठता है
मन के भीतर कहीं
एक सुंदर दुनिया
बाहरी आवरण में कहीं न
भी मिले तो
एक खुद में बसी
अपने अंदर की
सृष्टि में तो अवश्य ही
मिल जाती है।

मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001

Loading...