Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
25 Jul 2021 · 4 min read

निर्वासन में: ईशबोध के खोज में :

निर्वासन में: ईशबोध के खोज में :

अब तक मैं १७ वर्ष का हो चुका था , और एक बार फिर अज्ञात अंतहीन ईश की खोज कि ओर मेरा झुकाव आ गया. लोग फिर से मुझे चिढ़ाने लगे ।

पर यह तो मुझे पता ही नहीं था कि कहां और कैसे शुरू किया जाए, इस पर बहू विचार करने पर केसरवस्त्र पहनने के साथ शुर करने का विचार आया। पहले यह समझने के लिए कि केसर वस्त्र का शरीर पर फिर मन पर क्या प्रभाव पड़ता है!

और मैंने अपने छोटे भाई को अपना इच्छा, ईश की खोज, निर्वासन में केसर वस्त्र धारण का विचार बता दिया.

और निर्वासन के लिए भगवा पहन कर निकला पड़ा, जो की 45 दिनों के समय के प्रयोग के लिए था।
(मां विदेश में थीं इसलिए मैदान साफ ​​था)।

मैं अपने साथ सिर्फ दो पुस्तक लेकर अपने निर्वासन स्थान पहुंच गया ।

1. पर्ल्स ऑफ ट्रुथ, 1940 के दशक में प्रकाशित, जिसमें दुनियां के सभी धर्मों का संक्षिप्त विवरण है- यह बताते हुए कि वे कब, और कहां से शुरू हुए, तथा उन धर्मों के दार्शनिक सिद्धांत, उस धर्म के भौगोलिक, राजनैतिक स्तिथी व इन दोनों के प्रभाव से सामाजिक व्यवस्था, एवं धार्मिक क्रिया कर्म के रीती नीति का वर्णन उल्लेख करती हैं.

2. ये किताब “स्वामी विवेकानंद” के अपूर्व एवं आश्चर्यजनक शब्द के रूप से हमारे धर्म का कुल सार व्यत्त करती हैं.

पहली किताब ने मुझे दूसरे धर्म की अंतकर्णर्दृष्टि दी; दूसरी किताब ने मुझे अपने धर्म आदि सनातन को समझने की तथा दूसरे धर्मों और हमारे धर्म में क्या अंतर है।
और श्री विवेकानंद के इस पुस्तक ने मुझे ईश बोध के पथ का मार्ग दर्शित किया की मुझे कहां से शुरू करना चाहिए. मंत्र आदि जाप का मेरा कोई ज्ञान नही था।
यक्ष मंत्र था, मन के चंचलता को पूर्ण रुप से स्तिर करना, अर्थात कुछ भी नहीं सोचना.

मैं मन ही मन बहुत हँसा था, ये कौन सी बड़ी बात हैं. बिना समय बर्बाद कर मैं पद्मासन स्तिथी में बैठ, अपने आंखे बन्द कर मन में दृढ़ संकल्प किया, कुछ भी नहीं सोचना औऱ न कोई सोचा आने देना…..

हैं भगवान! 15 सैकण्ड भी नहीं गुज़रे, मन है की कुछ न कुछ विचारो में भटकता ही जा रहा हैं. बहुत कठिन हैं मन को विचरण से रोकना. कभी कुछ भावनाओ से लिप्त… कभी कुछ…..
सुबह से लें कर शाम तक कम से कम 50/60 बार बैठता, पर कुछ ही सेकंडो में मन भटक जाता था…..
पर मैंने दृढ़ संकल्प किया था कर के रहूंगा, फिर धीरे धीरे मन चितन हीन समय के क्षण… जी क्षण बढ़ने लगे, औऱ करीब 15 दिन बाद मिंटो मैं.
मन एक अद्धभुत शून्यता में विचरण होने लगा. यह पारलौकिक ध्यान का वह मार्ग था / है जो मुझे जीवन की संपूर्ण धारणा की अमूर्त प्रारम्भ के बहुत समीप लें आया था।

मुझे जो मिला, इस पूर्ण गभीर ध्यान ने क्या दिया या मैं क्या कर सकता हूं, इस प्राप्त ज्ञान व शक्ति से ; यह इस कहानी का हिस्सा नहीं है;

कहानी यह है कि “एक मन अपने शरीर के इंद्रियों के पूर्ण नियंत्रण से अलग कर, और स्वं को पूरी तरह से सर्वोच्च शक्ति के अनंत, शून्य में विभोरित कर ईशाँग हों जाने का हैं. अर्थात ईश बोधित हों जाना .

ईश बोध।
ईश बोध एक सिधे अंतकरण संचित अनुभव है , जो किसी भी आध्यत्मिक एवं आपवादिक तर्क परिभाषा से वंचित है |

यह इन्द्रियबोध , ज्ञान या मन-क्षेप (मनौद्वेग) नहीं है |

यह आलोकिक अनुभूती है | यह अनुभती प्राप्त एंव अनुभती समर्पित मानव को ईश स्वं का निराकार एवं अंतहीन ब्रह्म के असत्वित से आलोकिक करते हैं|

तब इस मानव की संक्षा ईशांग अर्थात ईश का अंग हो जाता है तथा यह मानव बहु पज्यनिय स्थान की प्रप्ती करते हैं|

हमारे वेदों चार महावाक्य हैं, जो इन चार वेदों का पूर्ण निष्कर्ष हैं.

1. प्रज्ञानं ब्रह्म – “यह प्रज्ञानं ही ब्रह्म है” – ऋग्वेद

2. अहं ब्रह्मास्मीति – “मैं ब्रह्म हूॅे” – यजुर्वेद

3. तत्त्वमसि -“वह ब्रह्म तु है” – सामवेद

4. अयम् आत्मा ब्रह्म -“यह आत्मा ब्रह्म है” – अथर्ववेद

मैं सम्पूर्ण रुप से ईश में समर्पित एवं ईश मेरे में समर्पित स्तिति में प्रवेश कर गया था.
काल गति स्तिर…. न भूत , न भविष्य औऱ न ही मायाबी बर्तमान…..
न भूख लगती थी, न प्यास….

समय बीतता गया, फिर एक दिन, मेरा भाई 45 दिन पूरे होने पर आये, औऱ मुझे हमारे परिवार एवं माँ कि स्तिथी बताई, क्योंकि मेरे भगवा एवं निर्वासन अधिनियम के कारण सम्पूर्ण परिवार में बहुत हंगामा हों गया था, औऱ मेरी माँ को पता चल तो वह विदेश से वापस आ गई थी.

एक क्षणिक मेरी इच्छा हुई की भाग जाऊ, लेकिन मैंने अपनी माँ को बहुत चाहता था , जो वापस आ गई थी, यह जानकर कि मैंने क्या किया है. तथा मैं अपनी माँ को अपना गुरु, मेरी देवी का सम्मान देता हूँ …… माँ से मिलने चल पड़ा ?

Language: Hindi
2 Likes · 735 Views

You may also like these posts

केही कथा/इतिहास 'Pen' ले र केही 'Pain' ले लेखिएको पाइन्छ।'Pe
केही कथा/इतिहास 'Pen' ले र केही 'Pain' ले लेखिएको पाइन्छ।'Pe
Dinesh Yadav (दिनेश यादव)
आध्यात्मिक दृष्टिकोण से मन की शांति के उपाय। मिथक बातें का खण्डन। ~ रविकेश झा
आध्यात्मिक दृष्टिकोण से मन की शांति के उपाय। मिथक बातें का खण्डन। ~ रविकेश झा
Ravikesh Jha
इक झलक देखी थी हमने वो अदा कुछ और है ।
इक झलक देखी थी हमने वो अदा कुछ और है ।
Jyoti Shrivastava(ज्योटी श्रीवास्तव)
✍️ दोहा ✍️
✍️ दोहा ✍️
राधेश्याम "रागी"
वक्त ही कमबख्त है।
वक्त ही कमबख्त है।
Rj Anand Prajapati
अब वो रूमानी दिन रात कहाँ
अब वो रूमानी दिन रात कहाँ
Shreedhar
"वफादार"
Dr. Kishan tandon kranti
तुम वही हो
तुम वही हो
ललकार भारद्वाज
21. Life
21. Life
Santosh Khanna (world record holder)
2575.पूर्णिका
2575.पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
जिंदगी
जिंदगी
उमेश बैरवा
नज़र मिल जाए तो लाखों दिलों में गम कर दे।
नज़र मिल जाए तो लाखों दिलों में गम कर दे।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
लौट चलें🙏🙏
लौट चलें🙏🙏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
पीड़ा थकान से ज्यादा अपमान दिया करता है ।
पीड़ा थकान से ज्यादा अपमान दिया करता है ।
महेश चन्द्र त्रिपाठी
"भरोसे के काबिल कोई कैसे मिले ll
पूर्वार्थ
*पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, रामपुर*
*पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, रामपुर*
Ravi Prakash
आज़ादी की जंग में यूं कूदा पंजाब
आज़ादी की जंग में यूं कूदा पंजाब
कवि रमेशराज
मुझे इश्क़ है
मुझे इश्क़ है
हिमांशु Kulshrestha
काश जाने वालों के पास भी मोबाइल होता
काश जाने वालों के पास भी मोबाइल होता
MEENU SHARMA
वास्तविकता से परिचित करा दी गई है
वास्तविकता से परिचित करा दी गई है
Keshav kishor Kumar
पद्मावती पिक्चर के बहाने
पद्मावती पिक्चर के बहाने
Manju Singh
कल तो नाम है काल का,
कल तो नाम है काल का,
sushil sarna
कहानी -आपदा
कहानी -आपदा
Yogmaya Sharma
मेरे अंतर्मन की पीड़ा
मेरे अंतर्मन की पीड़ा
Dr. Man Mohan Krishna
आज मंगलवार, 05 दिसम्बर 2023  मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष की अष्टमी
आज मंगलवार, 05 दिसम्बर 2023 मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष की अष्टमी
Shashi kala vyas
बाप
बाप
साहित्य गौरव
শিবকে নিয়ে লেখা গান
শিবকে নিয়ে লেখা গান
Arghyadeep Chakraborty
सफलता तीन चीजे मांगती है :
सफलता तीन चीजे मांगती है :
GOVIND UIKEY
ग़ज़ल
ग़ज़ल
SURYA PRAKASH SHARMA
बेटियां
बेटियां
indu parashar
Loading...