Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Jul 2021 · 2 min read

कबाड़ ( लघु कथा)

ज्योति कबाड़ी वाले को बुलाकर अपने घर का सारा पुराना टुटा-फूटा, सामान निकाल कर दे रही थी ,बेचने को . जैसे टूटी हुई चारपाई, कुर्सी, मेज ,आईना ,जंग खाए हुए स्टील के बर्तन, लाठी , और रद्दी में पुराने अखबार, पत्रिकाएं, पुस्तकें. आदि. जब सब वस्तुएं एकत्र हो गयी तो ज्योति ने कबाड़ी वाले को सबका हिसाब करने को कहा . लगभग १ घंटा बहस चलती रही . इतने में ज्योति का बेटा अंकुश स्कूल से आया और घर की चौखट के बाहर बिखरे हुए सब सामान को देखा तो पूछ बैठा ,’’ क्या कर रही हो मम्मा ?’’
‘’कुछ कबाड़ बेच रही हूँ बेटा, ‘’
‘’ क्या देख रहे हो ,तुम्हारे मतलब का इसमें कुछ नहीं है ,तुम जाओ अन्दर और डाइनिंग टेबल पर रखा है जूस का गिलास ,उसे पी जाओ ,औरअपनी यूनिफार्म भी बदल लो , जाओ!’’।
माँ के आदेश को अनसुना करके अंकुश फिर भी उस कबाड़ से जाने क्या तलाश कर रहा था. आखिरकार इतना तलाश करने पर उसे अपने प्यारे दादाजी का टूटा हुआ चश्मा ,बर्तन (जिसमें उन्हें खाना दिया जाता था,) उनका कई जगह से मुड़ा –तुड़ा स्टील का गिलास ,और लाठी आदि मिल गयी ।
अंकुश उन वस्तुओं को उठाकर वोह अन्दर ले जाने लगा तो ज्योति ने उसे रोक लिया।
‘’ इसका तुम क्या करोगे ? यह तुम्हारे दादाजी का था. .अब इन् चीजों की कोई ज़रूरत नहीं छोडो इसे ‘’
‘’ ज़रूरत है मम्मा ! कैसे ज़रूरत नहीं.?. जब मैं बढ़ा हो जायूँगा और आप बूढ़े हो जाओगे तो आपको और पापा को इन्हीं पुराने बर्तनों में खाना खिलाया करूँगा , इसी गिलास में
पानी दूंगा ,जिसमें आपने दादाजी को दिया और आपको भी इस लाठी की ,इस चश्में की ज़रूरत पड़ने वाली है. है ना !”
अंकुश अपने प्यारे मरहूम दादाजी का सामान लेकर घर के अन्दर चला गया और ज्योति को अपने बुरे कर्मो का भांडा सारे मोहल्ले वालों के सामने फूटने की वजह से कबाड़ी वाले और अपने पड़ोसियों के सामने शर्मिन्दा होना पड़ा ।

Loading...