Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Jun 2021 · 1 min read

"मेरी धड़कन"

उसके लिए धड़कती है मेरे दिल की धड़कन।

सोचता रहता हूं कैसे बताऊं उसे अपनी तड़पन।

मोहब्बत के नशे में कैद रहता है मेरा जिया।

इश्क में अपने सीने में नाम उसका गुदवा लिया।

हर एक सांस पर उसका नाम लिख दिया हमने।

उसके ख्यालों में हमारा दिल लगता है झूमने।

मोहब्बत के जहां को हमने खूब हंसी बना लिया।

जर्रे जर्रे में अपने आपको उसमें समा लिया।

एक कसक है कहीं उससे बिछड़ ना जाऊं।

जहां जहां जाऊं बस उसको वहां वहां पाऊं।

अपने दिलबर के लिए सारा जहां छोड़ जाऊंगा।

मोहब्बत की तासीर है हर जगह उसको नजर आऊंगा।

सारी सारी रैना उसकी याद सताती है ।

उसकी महक सारे आलम में बिखर जाती है।

उसके बिना एक पल भी जी नहीं पाऊंगा।

वो ना मिली तो है इस दुनिया से रुकसत हो जाऊंगा।

Loading...