Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 May 2021 · 1 min read

धैर्य रख...

गुजर रही है जिंदगी ,
ऐसे मुक़ाम से।
अपने भी दूर हो जाते हैं,
जरा सी जुकाम से।।
******************
छुपा रहे हैं मुँह दोषी ,
जैसे हाकिम हुकाम से।
अब उल्फत भी बेवफ़ा सी,
दिख रहीं हैं इस जहाँन से ।।
*********************
उनका मिलना भी ,
हो तो कैसे हो ?
इक अदृश्य भारी पड़ गया ,
सुनामी तूफान से।।
*********************
गर छा गए हैं बादल,
दुःख के गुमान से।
रखना है तुझे धीर भी,
सुख के अरमान से।।
*********************
गति समय की न जाने कोई,
आँधी तूफान से।
दुःख आये हैं तो जाएंगे भी ,
इस जहांन से।
**********************
?????.??????.?????????
**********************

Loading...