Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 May 2021 · 1 min read

ईद मुबारक हो

ईद मुबारक हो
***********
ईद मुबारक हो तुमको,
मेरे प्यारे वतन वासियों।
दूर से देना मुबारकबाद,
गले न लगाना वतन वासियों।

नमाज अदा करनी है तुमको,
अपने ही घर में तुम्हे रहकर।
मस्जिदें सब जगह बन्द पड़ी है,
कया करोगे तुम वहां जाकर।।

पहनना वहीं कपड़े तुम सब,
जो तुम्हे अल्लाह ने बख्शा है।
नहीं करनी है नई अब खरीदारी,
जो तुम्हारे घर में अब रक्खा है।।

भीड़ न लगाना कही पर तुम,
अगर अपनी जान बचानी है।
जान रहेगी तो जहान दिखेगा,
अगर अगली बार ईद मनानी है।।

रहना अपना अपने ही घरों में,
बाहर नहीं तुम्हे निकलना है।
फोन पर ही ईद मुबारक देना,
अबकी बार तुम्हें यही करना है।।

कह रहा नहीं रस्तोगी ये सब कुछ,
मुल्ले मौलवी सब ये कह रहे हैं।
कोरोना से जान बचाने के लिए
ये नसीहत तुमको सब दे रहे हैं।।

आर के रस्तोगी गुरुग्राम

Loading...