Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 May 2021 · 1 min read

मीडिया

जनता को जगाने वाले
सत्ता को हिलाने वाले
आज खुद ही जागना होगा
सुन ले कलम चलानेवाले।।

शब्दों के बाण चलाने वाले
सबको आइना दिखानेवाले
पहले तो तू ऐसा ना था कभी
हमको सच्चाई बतानेवाले।।

सत्ता की नीतियां लोगों तक पहुंचाना
उनको जनता का नजरिया भी बताना
तेरा काम तो है बस सच्चाई बताना
और साथ में समाज को जगाना।।

क्या हो रहा ये सब काम
इस पर चिंतन करना होगा
कुछ भी हो कीमत उसकी
सच हमेशा बताना होगा।।

चाहे हो पक्ष या हो विपक्ष
सबका दृष्टिकोण बताना होगा
किसी के प्रति कभी कोई भी
पूर्वाग्रह नहीं दिखाना होगा।।

जनहित को ही हमेशा
सर्वोपरि मानना होगा
कुछ भी बताने से पहले
अच्छी तरह परखना होगा।।

प्रतिस्पर्धा का चक्कर छोड़
सही सूचना पहुंचाना होगा
खबरों को सनसनीखेज़ ना बना
संजीदगी से उनको दिखाना होगा।।

Loading...