Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 May 2021 · 1 min read

ये कैसा आभास है

मेरे घर पर कोई
आता जाता नही
दहलीज़ पर कोई
शोर मचाता नही
ये कैसा आभास है
मेरे घर की घण्टी उदास है।।
बच्चें खेल नहीं पाते
ये उधम नही मचाते
दोस्तों से मिल नही पाते
ये कैसा आभास है
बचपन बदहवास है।।
बाजार की रौनक लूटी
मजदूरों की आशा टूटी
हर ख़बर लगती है झूटी
ये कैसा आभास है
हर तरफ सन्त्रास है ।।
स्कूल पर लगें है ताले
शादियों के पड़े है लाले
धंधे ईश्वर के हवाले
ये कैसा आभास है
उजड़ा सा मधुमास है ।।
जंग भी जीतेंगे
ये दिन भी बीतेंगे
नव सृजन लिखेंगे
ये कैसा आभास है
मन मे पूरा विश्वास है ।।

Loading...