Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Sep 2020 · 1 min read

शिक्षक

आसान नही है, शिक्षक होना ,
आसान नही है ,शिक्षक होना ।

रूखे हालातों को पढ़कर
करे उजाला खुद जलकर
नया किरदार बनाने में
पड़ता है खुद को खोना
आसान नही है ,शिक्षक होना
आसान नही है, शिक्षक होना ।

नित कठिन राह से होकर
बंजर पथरीले खेतो में
स्वेद से अपने सिंचित कर
पड़ता है बीज बोना
आसान नही है, शिक्षक होना
आसान नही है ,शिक्षक होना

– जय श्री सैनी ‘सायक’

Loading...