आज़ाद गज़ल
जिंदगी क्या है जान जाओगे
मौत को जब करीब पाओगे ।1
आँख अपनी कभी नहीं सोई
तुम मुझे सपने क्या दिखाओगे ।2
दोस्ती क्या है दुश्मनी क्या है
करके देखो तो जान जाओगे ।3
दिल तो पहले ही खाक़ है मेरा
यार क्या बिजलियां गिराओगे ।4
खत मुझे लिखना तो नही आता
हाल चेह्रे से जान जाओगे ।5
-अजय प्रसाद