डरता है
वो अपनी परछाई से डरता है
मतलब ये , सच्चाई से डरता है ।
बरतता है वो एहतियात बेहद
क्योंकि जग हँसाई से डरता है ।
इल्म है उसे रास्तों के खतरों का
इसलिए रहनुमाई से डरता है।
हश्र देखा है उसने मसीहा का
इसलिए तो मसीहाई से डरता है।
वो क्या करेगा भला किसी का
जो औरों की भलाई से डरता है।
आ तो गया हूँ बिन बुलाए यहाँ
दिल है कि पज़िराई से डरता है।
तुझे तो आदत हो गई है अजय
तू क्यों अपनी बुराई से डरता है।
-अजय प्रसाद