आदमी हूँ
न संघी,न भाजपाई और ना मैं कांग्रेसी हूँ
बस सहज-सरल शालीन, शुद्ध स्वदेशी हूँ ।
न सपा,न ब स पा,न सी पी एम,न रा ज द
न जदयु,न आप,न NCP,ना टी एम सी हूँ।
न किसी के खिलाफ़,न हूँ किसी के साथ
न सत्ताधारी दल का और न मैं विपक्षी हूँ।
मेरी रचनाएँ पढ़ के न पालें गलतफहमियां
मैं इस मुल्क में रहनेवाला कवि मामूली हूँ ।
ज्यादा खुद को पारिभाषित न करें अजय
बस कहदें इतना कि “मैं भी एक आदमी हूँ ”
-अजय प्रसाद