आज़ाद गज़ल
करता हूँ मैं कमेंट्स तो आपको भी करना होगा
चाहे घटिया ही पोस्ट करूँ लाइक्स भरना होगा ।
देखिए यहाँ सोशल मीडिया का है यही दस्तूर
इस परम्परा का निर्वाह आपको भी करना होगा ।
स्थापित साहित्यकारों की बात मैं नहीं कर रहा
मगर आप हो टुच्चे तो ज़रा मुझसे डरना होगा ।
जब भी लाइव आऊँ, तो तारीफ़ और बड़ाई करें
मेरे आलोचकों को आपको ब्लॉक करना होगा ।
अजय तुम तो खुद ही बहुत हो समझदार शायर
सब पता है कि आपको क्या क्या करना होगा
-अजय प्रसाद