Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 May 2020 · 1 min read

इज्जत की गठरी

ले मुझसे इज्जत की गठरी
ये भइया को दे बाबा
युग बीते सदियाँ बीती
मैं ढोते ढोते हार गई
ये इज्जत की गठरी मुझको
कदम कदम पे मार गई
हंसी खा गई खुशी खा गई
बचपन मेरा ढकार गई
युग बीते सदियाँ बीती
मैं ढोते ढोते हार गयी
इस गठरी को मैंने अपने
कदमो में फस जाते देखा
मेरी पेन्सिल मेरी किताबे
मेरा बस्ता खाते देखा
मेरे जीवन की कश्ती ये गठरी
बिच भंवर उतार गई
युग बीते सदियाँ बीती
मैं ढोते ढोते हार गई
किसके साथ थी कहाँ गयी थी
मुझसे पूछे जाती है
होंठो पे अम्मी अब्बा के
डांट कभी बन जाती है
छोड़ मेरे जहन में कितने
अनसुलझे सवाल गयी
युग बीते सदियाँ बीती
मैं ढोते ढोते हार गयी
खुले बाल क्यों छोटी कर
सादी सलवार हो निचा जम्फर
मेरी हर एक पसंद का
करती रोज शिकार गयी
युग बीते सदियाँ बीती
मैं ढोते ढोते हार गई
मेरे अब्बा मुझको शिक्षा दे
खुद दुनिया को समझ सकूँ
दे तालीम मुझको ऐसी
हर उलझन से खुद सुलझ सकूँ
वरना ये जीना क्या जीना
जिंदगी मेरी बेकार गई
युग बीते सदियाँ बीती
मैं ढोते ढोते हार गई
बेचैन भटकती सदियों से
अब चैन से सोऊँगी
तेरी इज्जत की गठरी दुनियां
अब और न ढोउंगी
सिर पे रख शिक्षा की गठरी
जिल्लत की गठरी उतार गई
युग बीते सदियाँ बीती
मैं ढोते ढोते हार गई।

नारी दशा राष्ट्र दशा का प्रतिबिम्ब है।
—ध्यानू

Loading...