Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Apr 2020 · 1 min read

कुछ लफ्ज तेरी यादों के

कुछ लफ्ज तेरी यादों के आज पिरोता हूं
आज भी तेरी यादों का स्यन्दन चलाता हूं
समा जाती थी मुझमें
आकर मेरे आगोश में
स्पन्दन तेरे हृदय का आज भी महसूस करता हूं ,
कुछ लफ्ज तेरी यादों के आज पिरोता हूं ।

वह तन्वंगी दीपित ज्योत्स्ना सी सुन्दर काया
अविरल स्निग्ध नदी सी चंचल माया
फिरते जिस पर चपला के कर्णधार
उर्मिल अविरल सा केशों का साया,
वो घने केशपाश आज भी याद करता हूं
कुछ लफ्ज तेरी यादों के आज पिरोता हूं ।

देख तेरा शाश्वत श्रृंगार अपलक निहारता हूं
देख तेरी सुस्मित सूरत नवल गीत गाता हूं
देख तेरा भाव समर्पण
उद्गार हृदय के सजाता हूं ,
खोकर तुझमें अपने को स्वप्नों को बुनता हूं
कुछ लफ्ज तेरी यादों के आज पिरोता हूं ।

वो आंखों में कज्जल हिरणी चितवन
वो तेरे होंठों की सिहरन
खिल उठे नयन जैसे खंजन
शैलमालाओं में आगंतुक सा
निरख प्रिये तेरे नन्दन में आये रंजन ,
“आनन्द” छोड़ अपने भाव-भुवन
कवि मुक्ता-फल चुनता हूं
कुछ लफ्ज तेरी यादों के आज पिरोता हूं ।।

– आनन्द कुमार
हरदोई (उत्तर प्रदेश)

Loading...