Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 Apr 2020 · 1 min read

घरवास के दिन

दिन भले ही न हों खास
अच्छे दिन आयेंगे है विश्वास
संक्रमण कोरोना का न फैले
इसलिए हम – सभी कर रहे घरवास ।
हम भी कर रहे निर्देशों का पालन
लोगों को सही जानकारी देकर
जागरुक कर रहे जनता जनार्दन ।
सभी जनों से है अनुरोध
बाहर निकलने का करें विरोध
घरवास ही है उत्तम अनुरोध ।
समय का सदुपयोग करो
काम में हाथ बटाकर
खुश रक्खो अपने
प्रिये अरु प्रियवर ।

– आनन्द कुमार
हरदोई (उत्तर प्रदेश)

Loading...