Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Mar 2020 · 1 min read

तस्वीर बदली तो जा सकती है

इस जहां की तस्वीर को बदली तो जा सकती है
एक कोशिश तेरी
एक कोशिश मेरी तरफ से की तो जा सकती है
और कुछ नहीं तो घरों को जलाने वाली आग को,
चूल्हे के पेट सुलगाने में तो लाई तो जा सकती है
भूख की आग को आग से बुझाई तो जा सकती है
इन्सा चाह तो ले…
बदसूरत और बेकार नफरतों में घिरे दिलों को
प्रेम रंग में रंगी तो जा सकती है…?
~ सिद्धार्थ

Loading...