Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Jun 2019 · 1 min read

श्रीभगवान बव्वा के दोहे

आज के दोहे ( जून 26, 2019 )
-श्रीभगवान बव्वा

धर्म नाम पर कर रहे, लोग दिखावा आज ।
जीते जी सेवा नहीं, करें मरे तो काज ।।

संख्या भक्तों की बढ़ी, और बढ़े भगवान ।
पुरूषोत्तम के नाम पर, लड़ते हैं नादान ।।

जो करना है आज कर, रखो न कल की आस ।
छोटी सी यह ज़िन्दगी, गिनती के हैं सांस ।।

यह धरती मेरी नहीं, ना तेरा अधिकार ।
तू व मैं मेहमान हैं, रहना है दिन चार ।।

द्रोण की यह कामना, हो अर्जुन का नाम ।
पर राधेय रुकें नहीं, हो जो भी अंज़ाम ।।

हाथ पसारे जो खड़े, जीवित हैं मत मान ।
करो कर्म की साधना, बनो कर्म प्रधान ।

रूढ़ीवादी सोच से, करो किनारा आप ।‌
गंगा धो सकती नहीं , अन्तर्मन के पाप ।।

औरों के खातिर जले, तेरे दिल में आग ।
नफ़रत तुझे मिटा रही, पगले अब तो जाग ।।

बचा हुआ है एक ही , अपने युग में बाण ।
मीठी वाणी बोलकर, करो सुरक्षित प्राण ।।

आने वाली पीढ़ियां, आकर करें गुमान ।
बड़ा जरूरी है हुआ, धरो धरा पर ध्यान ।

Loading...