Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 Jun 2019 · 1 min read

आज के दोहे

आज के दोहे (जून 24, 2019)

गौर जरा अब कीजिए, बिगड़ रहे हालात ।
इस युग को भाता नहीं, कहना सच्ची बात ।1।

खोलो मुख को सोच के, दो शब्दों को तोल ।
बिन मांगे जो सीख दे, करते लोग मखौल ।2।

तुम तो सच्चे आदमी, नहीं तुम्हें है ज्ञात ।
बस मतलब की दोस्ती, फिर लगती हैं लात ।3।

सदा सभी का आपने, किया मान सम्मान ।
लेकिन रखता कौन है, कहो आपका ध्यान ।4।

सब सुख दे परिवार को, झेले दुःख अपार ।
जीत सभी ने बांट ली, बांटी किसने हार ।5।

करूं नहीं आलोचना, कहता सच्ची बात ।
साथ मिले कोई नहीं, हो जब ग़म की रात ।6।

हमको लगता है यही, बदलेंगे हालात ।
हाथ मिलाने के लिए, नहीं पूछेंगे जात ।7।

नहीं सुनाना तुम कभी, अपने दिल की पीर ।
लोग राज़ हैं पूछते, ले आंखों में नीर ।8।

-श्रीभगवान बव्वा

Loading...