Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Apr 2019 · 1 min read

नवगीत

******************
दादाजी का बड़ा गड़गड़ा
******************

चूल्हे पर बैठी दुःखगाथा
याद रही है ताग

बलुई पर के तरबूजों की
फसलों की रखवाली
भैंस चराते चरवाहों की
फूहड़-फूहड़ गाली
दादाजी का बड़ा गड़गड़ा
सुलगाने की आग

सावन-भादो की बारिश में
अँगना दहता खोरा
बचपन की बूढ़ी नानी का
नहीं उठाना कोरा
चली गँड़ासी कटी तरजनी
चेचक वाला दाग

बँसवारी की चिडियों का वह
असहज असहन ताना
आ जाना घोड़े पर चढ़कर
नीलामी का थाना
खपरैलों की ओरी आकर
भुट्टा खाता काग

मकई के खेतों का चुनना
नोनी-बथुआ-मोथा
मुंशीजी की डाँट लगाना
और पढ़ाना पोथा
माटी का घर, रोज निकलना
धरनी पर का नाग

शिवानन्द सिंह ‘सहयोगी’
मेरठ

Loading...