Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Dec 2018 · 1 min read

करवा चौथ

**************************
❆ करवा – चौथ
❆ तिथि – 5 दिसंबर 2018
❆ वार – शनिवार
.
▼ विषय अनुसार रचना
.
नमःस्तुते सदा वत्सले भारत भूमि महान।
युगों युगों से इस पृथ्वी पर होता तेरा गुणगान।

धन्य तेरी शुभ परम्पराएं धन्य तेरे सब संस्कार।
धन्य नारियाँ यहाँ की धन्य तीज व त्यौंहार।

चाँद पर जा पहूँचा है देखो आज का मानव।
फिर भी श्रद्धा से मनावें सभी चाँद का उत्सव।

सुहाग की रक्षार्थ करती सुहागिनें व्रत करवाचौथ।
स्वस्थ्य सुखी समृद्ध रहे सुहाग हो आयु की ग्रोथ।

प्रातः से पिया के लिए जल भी न पीया है निराहार।
कथा सुन कर ही व्रत खोलेगी दे अर्ध्य चाँद को निहार।

लो आया समय हुए अब रजनीश के सु दर्शन।
सोलहशृंगार कर जल अर्पण पा लिया सुदर्शन।

अब पति परमेश्वर की एक बार दीं फिर से बला सब टाल।
धन्य मातृभूमि,भारत की देवी नमन तेरा हृदय कितना विशाल।

.#स्वरचित_मौलिक_सर्वाधिकार_सुरक्षित
✍ अजय कुमार पारीक ‘अकिंचन’
☛ जयपुर (राजस्थान)
. Ajaikumar Pareek.

**************************
**************************

Loading...