Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Nov 2018 · 1 min read

ll मां ll

डांटती है कभी मनाती है l
तल्ख बातों में प्यार शामिल हैll

“आज सबकुछ मेरा दिया तुझको l
कौन कहता करार शामिल है ll”

मां ने तुमको बड़ा किया फिर भी l
छोटे रहने में प्यार शामिल है ll

कर्ज तू कैसे चुकाएगा उसका l
अपनेपन का उधार शामिल है ll

घर की चीजें अभी सभी की हों l
उनमें आज तेरा प्यार शामिल है ll

संजय सिंह “सलिल”
प्रतापगढ़ ,उत्तर प्रदेश l

Loading...