Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Oct 2018 · 2 min read

समस्या पराई या अपनी

?समस्या पराई या अपनी?
एक चूहा किसान के घर में बिल बना कर रहता था. एक दिन चूहे ने देखा कि किसान और उसकी पत्नी एक थैले से कुछ निकाल रहे हैं. चूहे ने सोचा कि शायद कुछ खाने का सामान है.
उत्सुकतावश देखने पर उसने पाया कि वो एक चूहेदानी थी. ख़तरा भाँपनेकास ने पिछवाड़े में जा कर कबूतर को यह बात बताई कि घर में चूहेदानी आ गयी है.
कबूतर ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि मुझे क्या? मुझे कौनसा उस में फँसना है?
निराश चूहा ये बात मुर्गे को बताने गया.
मुर्गे ने खिल्ली उड़ाते हुए कहा… जा भाई..ये मेरी समस्या नहीं है.
हताश चूहे ने बाड़े में जा कर बकरे को ये बात बताई… और बकरा हँसते हँसते लोटपोट होने लगा
उसी रात चूहेदानी में खटाक की आवाज़ हुई जिस में एक ज़हरीला साँप फँस गया था.
अँधेरे में उसकी पूँछ को चूहा समझ कर किसान की पत्नी ने उसे निकाला और साँप ने उसे डस लिया.
तबीयत बिगड़ने पर किसान ने वैद्य को बुलवाया. वैद्य ने उसे कबूतर का सूप पिलाने की सलाह दी.
कबूतर अब पतीले में उबल रहा था.
खबर सुनकर किसान के कई रिश्तेदार मिलने आ पहुँचे जिनके भोजन प्रबंध हेतु अगले दिन मुर्गे को काटा गया.
कुछ दिनों बाद किसान की पत्नी मर गयी… अंतिम संस्कार और मृत्यु भोज में बकरा परोसने के अलावा कोई चारा न था……
चूहा दूर जा चुका था……. बहुत दूर ………..
विचार करें….. समस्या आई किसके लिए थी भुगता किसने।यदि चूहे की समस्या को कबूतर,मुर्गे या बकरे ने गम्भीरता से सुना होता तो वे आनेवाली समस्या से सरोबार नहीं होते।
आईये संकल्प लें कि यदि कोई हमें अपनी समस्या बताये तो यथासम्भव उसकी समस्या के समाधान में सहयोग प्रदान करेंगें।
समाज का एक अंग, एक तबका, एक नागरिक खतरे में है तो पूरा देश खतरे में है….
आईये हम जाति पाति के दायरे से बाहर निकलें स्वयंम तक सीमित न रहते हुए समाज और राष्ट्र धर्म के लिए एक बनें.

Loading...