चिंटू चला बाज़ार | बाल कविता
चिंटू बोला नानी से
सुन लो आके मेरी बात
आज चलूंगा मैं भी संग
सब्जी लेने को बाजार
हाथ नानी मैं आपका
कस कर पकड़े रखूंगा
धीरे धीरे कदम बढ़ाऊंगा
भीड़ में नहीं खोऊंगा
सब्जी में बाज़ार से
आलू, टमाटर, पालक
और गोभी लेकर आएंगे
सलाद के लिए खीरा,
प्याज और गाजर भी
खरीदकर दोनों लाएंगे
सब्जी लेने के बाद में
चाट पकौड़ी खाएंगे
खिलौने वाले के ठेले से
चाबी से चलती गाड़ी को
मेरे लिए हम खरीदेंगे
घर आकर बाज़ार से
स्वादिष्ट खाना बनाएंगे
और खूब मज़े से फिर
मिलकर सब संग खाएंगे।
– सुमन मीना (अदिति)