DEEO कैथल श्री दलीप सिंह सिरोही
***** DEEO कैथल श्री दलीप सिंह सिरोही ******
******************************************
मटोर गाँव का है निवासी,,दिल सच्चा, मधुर,मृदुभाषी
शिक्षा क्षेत्र में झंडे गाड़े,दलीप सिंह सिरोही शिष्टभाषी
साधारण परिवार में जन्मा,तंगहाली में जवानी बिताई
परिश्रमी बनकर की पढाई , बुद्धि बल पर नौकरी पाई
प्राथमिक अध्यापक के पद पर प्रथम थी नियुक्ति पाई
मेहनतकश हथियार अपना कर दी शुरू जीवन चढाई
शिक्षक के विभिन्न पदनामों पर कर्मठता से काम किया
प्रधानाचार्य, BEO, Dy.DEO हर पद अपने नाम किया
अपने बलबूते पर जीवन में हासिल हर मुकाम किया
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बन कर कमाल किया
जिस भी पद पर पदासीन रहे वहीं पर नाम कमाया है
ऊपर वाले की भी उनके जीवन में पूर्णतया छत्रछाया है
कोटि कोटि प्रणाम जिन्होंने जन्मा ऐसा लायक सपूत
योग्यता और कुशाग्र बुद्धि के दिखाये कितने ही सबूत
जिले कैथल के समस्त शिक्षकों की आँखो का तारा है
ऐसे लगता हो जैसे नभ में चमकता एकमात्र सितारा है
श्रीमानजी का रुतबा,व्यवहार,कार्यशैली ढंग निराला हैं
किसी समस्या का निदानात्मक शक्ति का बोलबाला है
विकट,विषम परिस्थितियों में कभी भी नहीं घबराते हैं
कैसी भी हो स्थिति सदैव कामयाबी के झंडे लहराते हैं
शिष्टाचार और अनुशासन प्रियता कूट कूट कर भरी है
छोटा हो या फिर बड़ा आदर सत्कार की भावना भरी है
प्रेम से समझाने और बुलाने का मानवीय गुण पाया है
अहंकार और कटुता कहीं भी नजर आता नहीं साया है
सुखविन्द्र दिल की गहराइयों से मान सम्मान करता है
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी का स्वागत करता है
******************************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)