Daily Writing Challenge : घर
चार दीवारे और एक छत
का मतलब घर नही होता
आप पूछ सकते हो माँ पिता से
जिनकी उम्र घट जाती है
ईंट पत्थर इकट्ठा करने में…
जिनकी खुशियाँ मिट जाती है
सरिया सिमेंट जोड़कर
घर की दीवारें उठाने में..
जिनकी आँसू के पसीनो
की धाराएं छूट जाती है
एक आसमाँ सा छत खड़ा करने में..
वक़्त ख़्वाब बुनता है आँखों में
परिवार की सर पे छाँव के लिए…
उम्र कठिन परिश्रम करवाती है
एक घर के निर्माण के लिए…
घर माँ पिता के हजारो
दुःख दर्द का एक आशियाना
जहाँ मिलता है अपने बचपन
से जवानी के खुशियों का खजाना
……………………………………………………//
©✍️’अशांत’ शेखर
17/11/2022