15 अगस्त
15 अगस्त आया है देखो,
सब आजादी का जश्न मना रहे हैं।
मेरा भारत महान, मेरा भारत महान,
के नारें भारतबासी लगा रहे हैं,
लाल किले पर झंडा देखो,
बड़े शान से लहरा रहा है,
भारत वीरों के बलिदानों की,
गाथा हमको सुना रहा है,
बीत गए जो दिन भारत के ,
उनकी याद दिला रहा है,
देश का बच्चा बच्चा,
आजादी के गीत गा रहा है,
लेकिन सचमुच क्या हर इंसान,
आजादी को मना रहा है,
देश तो आजाद हुआ है,
पर इंसान को झूठे अभिमान,
ईर्ष्या,द्वेष और लालच ने जकड़ा हुआ है,
और इंसान ही इंसान का दुश्मन बना हुआ है,
लूटमार, चोरी डकैती का आंतक,
चारों ओर मचा हुआ है,
अपने ही लूट रहे हैं अपनों को,
डर का साया बना हुआ है,
जब तक देश का हर इंसान,
इन जंजीरों में बंधा हुआ है,
तब तक देश तो आजाद हुआ है,
पर इस गुलामी से नहीं मुक्त हुआ है,
गुलामी से नहीं मुक्त हुआ है।।
By:Dr Swati Gupta