Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
13 Jan 2023 · 4 min read

■ मुद्दा / पूछे जनता जनार्दन…!!

■ ऐसे हितैषी, कैसे हितैषी…?
◆ अब ज़रूर सोचे जनता जनार्दन
【प्रणय प्रभात】
महज दो-चार सौ रुपल्ली के किराए वाले फ़र्श और हज़ार पांच सौ के भाड़े पर माइक। सरकारी सड़क और चाहे जब सियासी या जेबी संगठनों का अनियंत्रित और उपद्रवपूर्ण तांडव। घण्टों के लिए अड़ियल भीड़ के इर्द-गिर्द फंसे खड़े वाहन। गला फाड़ कर भड़ास निकालते कथित नेता और तालियां कूटते निठल्ले। बीते दो दशकों से आए दिन की आपदा बन चुके चक्का-जाम आंदोलन और खामियाज़ा भोगती निरीह जनता। जिसे अक्सर इस तरह के अराजक आंदोलनों की आपदा भोगनी पड़ती है। वो भी केवल इसलिए कि भीड़ जुटा कर शक्ति-प्रदर्शन करने वालों की सियासत बाटा के जूतों की तरह चमकती रहे।
ख़ुद को आम जनता के रूप में पीड़ित, वंचित, शोषित समुदाय का हमदर्द व मददगार बताने वालों की करतूत न सत्ता-मद में चूर राजनेताओं पर असर डालती है। ना ही प्रशासन के कारिंदों को प्रभावित कर पाती है। हुड़दंग और हंगामे की शक्ल वाले यह आंदोलन परिणामकारी हो तो भी कोई समस्या नहीं। शर्मनाक सच यह है कि इनका हश्र झूठे आश्वासनों से बहल जाने वाली हठ से अधिक कभी नहीं होता। हां, आम जनता ज़रूर अनचाही मुसीबत भोगने पर बाध्य होती है।
कष्ट तब होता है जब अगली यात्रा के लिए अरसा पहले बनवाए गए मूल भाड़े से मंहगे टिकट कागज़ का टुकड़ा बन कर रह जाते हैं। देश की तरुणाई अपने भविष्य निर्माण से जुड़े अवसरों से वंचित हो जाती है। पीड़ित व रोगी इस धींगामस्ती की वजह से अकारण घर और गंतव्य के बीच फंसे तकलीफ भोगते हैं। भूख-प्यास, क्लेश और मौसम की मार यात्री वाहनों में भेड़-बकरी की तरह भरी उस जनता को ही भोगनी पड़ती है, जिसे आन्दोलनवीर चुनाव काल मे जनार्दन कहते नहीं अघाते।
विडम्बना की बात यह है कि सियासी दुनिया के कालनेमियों और स्वर्णमृग नज़र आते मारीचों की हरकतों को आम जनता दो दिन कोसने के बाद भुला देती है। नतीजतन कथित नेताओं को चार दिन बाद हुड़दंग का नया मौका मिल जाता है। संवेदनाहीन सरकार और मदमस्त अफसरों पर ऐसे भोंडे प्रदर्शनों का असर पड़ता होता, तो आज देश में अनगिनत समस्याओं का वजूद नहीं होता। हैरत की बात है कि घण्टों गला फाड़ने और पसीना बहाने वाले अंततः आश्वासनों के झुनझुने को अपनी उपलब्धि मान कर गड़गच हो जाते हैं और उनके पिछलग्गू थोथी कामयाबी पर कुप्पे की तरह फूले नहीं समाते।
सोचिएगा कि आखिर ऐसे मदांधों से क्या यह नहीं पूछा जाना चाहिए कि अगर आंदोलन अमोघ-अस्त्र था तो एक ही समस्या अगली बार, बार-बार रक्तबीज बनकर कैसे उभरी? अपनी भाग्य-विधाता जनता के साथ बेनागा खिलवाड़ के शौकीनों को अब अपना ढर्रा बदलते हुए विरोध की नई रणनीति बनाने पर विचार करना चाहिए। ताकि आम जनता उनकी रहज़नी रहनुमाई का खामियाज़ा भुगतने से बच सके। साथ ही आंदोलन प्रभावी व परिणाममूलक साबित हों।
कथित व तथाकथित नेताओं को भी समझना होगा कि अगर आपको लगता है कि आम जन को आपकी समस्या से गुरेज है, तो यह सही नहीं है। आप सोचें कि आपके आंदोलन से किसी को परहेज़ है, तो भी आप ग़लत हैं। आम जन को दिक़्क़त दरअसल आपके तौर-तरीकों से है। वही तऱीके जो अब नाकाम और भोंथरे हो चुके हैं। आम आदमी की परेशानी यह है कि आप अपने गुस्से की मिसाइल सिस्टम के बजाय जनता पर गिराने लगते हैं। जिसे किसी भी नज़रिए से जायज़ नही माना जा सकता।
आपको समझना होगा कि आपकी नाकामी और परेशानी आपका अपना दुरंगापन है। आपको एक बार मे घराती-बराती दोनों बनने का चस्का जो लगा हुआ है। मुसीबत यह है कि आपको जिनकी लग्ज़री गाड़ियों के पीछे धूल फांकते हुए भागना है। जिनके स्वागत, वन्दन, अभिनंदन में पलक-पाँवड़े बिछाना है। जिनके साथ तस्वीर को सर्वत्र प्रसारित कर ख़ुद को महिमा-मंडित करना है। उन्ही को आपदा वाले सीज़न में लोक-दिखावे के लिए कोसना, गलियाना व ललकारना भी है। केवल अपने पुछल्लों को अपना पौरुष दिखाने और लोगों को भरमाने के लिए। यदि आप मे साहस और दम है तो उनका हुक्का-पानी पहले बन्द करो, जो सिर्फ छलिया हैं और आपकी आपदा के सबब भी।
पुछल्ले बनने वालों! आपको भी याद रहे। आप पाञ्चजन्य प्रतीत होने वाले ढपोरशंखों की आवाज़ पर जिस भी जंग में कूदोगे, केवल हारोगे। गड़बड़ की सूरत में अज्ञात आरोपी के रूप में दमन के निशाने पर आते रहोगे। जबकि आपके सूरमाओं को तो नामज़द आरोपी बनने के बाद भी उनके आका और काका बचा कर ले जाएंगे। पुरुषार्थ हो तो अपने रहनुमाओं से पूछो कि जाम, धरना, प्रदर्शन सिर्फ राजमार्ग पर ही क्यों? घेराव शासन-प्रशासन के ठेकेदारों व कारिदों के बंगलों से कार्यालयों के बीच की सड़क का क्यों नहीं? हिम्मत हो तो बेबस जनता की जगह राजनेता के काफिले की घेराबंदी करो। पूछो गंगा जाकर गंगादास व जमुना आकर जमुनादास बनने वाले बिचौलियों से कि क्या उनमें साहस है सरकार के नुमाइंदों व उनसे जुड़े आयोजनों के बहिष्कार का? यदि नहीं, तो झूठमूठ का बावेला क्यों? थोड़ी भी अक़्ल या गैरत हो तो अपने नेताओं को एक बड़ा सच समझा कर दिखाओ। आंदोलन को अधिकार बताने वालों से कहो कि संविधान को एक बार सलीके से पढ़ भी लें। संविधान में एक भी प्रावधान नहीं, जो आपको औरों के अधिकारों के हनन की छूट देता हो। यह सनद रहे हमेशा के लिए। जो जनहित में भी है और राष्ट्रहित में भी। सार्वजनिक साधन-संसाधन संपदा किसी दल या नेता की बपौती नहीं। आपकी अपनी धरोहर है, जो विरासत के रूप में भावी पीढी को सौंपी जानी है। इन धरोहरों को क्षति पहुंचाने के कुत्सित प्रयासों से परहेज़ करें। झूठे उकसावे और बहकावे में आकर भीड़ में शामिल भेड़ न बनें। आज जो संकट आप आम जनता के लिए पैदा कर रहे हैं, वे कल आपके व आपके अपनो के लिए भस्मासुर साबित हो सकते हैं। ईश्वर आपको सद्बुद्धि प्रदान करे।
★प्रणय प्रभात★
श्योपुर (मध्यप्रदेश)

Language: Hindi
1 Like · 272 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
जिंदगी में सिर्फ हम ,
जिंदगी में सिर्फ हम ,
Neeraj Agarwal
न बदले...!
न बदले...!
Srishty Bansal
उलझ नहीं पाते
उलझ नहीं पाते
अभिषेक पाण्डेय 'अभि ’
“बिरहनी की तड़प”
“बिरहनी की तड़प”
DrLakshman Jha Parimal
"सुपारी"
Dr. Kishan tandon kranti
Phoolo ki wo shatir  kaliya
Phoolo ki wo shatir kaliya
Sakshi Tripathi
सूझ बूझ
सूझ बूझ
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
जन जन फिर से तैयार खड़ा कर रहा राम की पहुनाई।
जन जन फिर से तैयार खड़ा कर रहा राम की पहुनाई।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
बेऔलाद ही ठीक है यारों, हॉं ऐसी औलाद से
बेऔलाद ही ठीक है यारों, हॉं ऐसी औलाद से
gurudeenverma198
तोहमतें,रूसवाईयाँ तंज़ और तन्हाईयाँ
तोहमतें,रूसवाईयाँ तंज़ और तन्हाईयाँ
Shweta Soni
बाल कविता: तितली
बाल कविता: तितली
Rajesh Kumar Arjun
जनता के आवाज
जनता के आवाज
Shekhar Chandra Mitra
23/60.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
23/60.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
हे आदमी, क्यों समझदार होकर भी, नासमझी कर रहे हो?
हे आदमी, क्यों समझदार होकर भी, नासमझी कर रहे हो?
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
एक साक्षात्कार - चाँद के साथ
एक साक्षात्कार - चाँद के साथ
Atul "Krishn"
रिश्ता
रिश्ता
Santosh Shrivastava
चरित्र अगर कपड़ों से तय होता,
चरित्र अगर कपड़ों से तय होता,
Sandeep Kumar
सुंदरता अपने ढंग से सभी में होती है साहब
सुंदरता अपने ढंग से सभी में होती है साहब
शेखर सिंह
फितरत की बातें
फितरत की बातें
Mahendra Narayan
हार को तिरस्कार ना करें
हार को तिरस्कार ना करें
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
If you do things the same way you've always done them, you'l
If you do things the same way you've always done them, you'l
Vipin Singh
कुंडलिनी छंद
कुंडलिनी छंद
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
छीना झपटी के इस युग में,अपना स्तर स्वयं निर्धारित करें और आत
छीना झपटी के इस युग में,अपना स्तर स्वयं निर्धारित करें और आत
विमला महरिया मौज
थे कितने ख़ास मेरे,
थे कितने ख़ास मेरे,
Ashwini Jha
याचना
याचना
Suryakant Dwivedi
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष कविता:-
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष कविता:-
*Author प्रणय प्रभात*
हिन्दी पर विचार
हिन्दी पर विचार
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
पैगाम
पैगाम
Shashi kala vyas
*चुनावी कुंडलिया*
*चुनावी कुंडलिया*
Ravi Prakash
जो ना कहता है
जो ना कहता है
Otteri Selvakumar
Loading...