-:।। सीमा सुरक्षा प्रहरी ।।:-
मेरा नमन उन मताओ को जिसने सीमा पर लाल दिए हैं
मेरा नमन उन बहनों को जिसने सुहाग बलिदान दिए हैं
मेरा नमन उन संतानों को जिसके स्वजन कुर्बान हुए हैं
मेरा नमन रणबाकुरों को जिसने अपने प्राण दिए हैं
मेरा नाम साहित्य प्रहरी को जिसने उनके गौरोव गन किए हैं
मेरा नमन देश वासियों को जिसने उनको सम्मान दिए हैं
मेरा नमन उस माटी को जिसने ऐसे लाल दिए हैं
मेरा नमन वीर सपूतों को जिसने जननी को सम्मान दिए हैं