$ग़ज़ल
#ग़ज़ल
लड़ना नहीं रहो मिलके प्यार से यहाँ
ये ज़िन्दग़ी हँसे दिल शृंगार से यहाँ//1
ज़न्नत यहीं है दोजख़ के द्वार भी यहीं
समझो इन्हें ख़ुशी ग़म के सार से यहाँ//2
नफ़रत नहीं करो हल हर भूल का ख़ुदी
चाहत भरे खिलें दिल दीदार से यहाँ//3
ये ज़िंदगी मिली हमको मौज़ के लिए
बेकार मत करो इसको रार से यहाँ//4
इक दिल सभी लिए ग़म सबके समान हैं
फिर फैसले अलग किस इज़हार से यहाँ//5
आदत बुरी हमें ग़म की ओर ले चली
भटके नहीं कभी हम इंकार से यहाँ//6
‘प्रीतम’ कहो सदा हक की बात जोश में
रोती रहे ज़ुबान दबी भार से यहाँ//7
#आर.एस. ‘प्रीतम’
सर्वाधिकार सुरक्षित ग़ज़ल
बहरे मज़ारिअ मुसमन अख़रब
मकफूफ़ मकफ़ूफ़ महजूफ़
मफ़ऊलु फ़ाइलातु मुफ़ाईलु फ़ाइलुन
221/2121/1221/212