ग़ज़ल:-आदमी को आदमी अब कहां नज़र आता है
ग़ज़ल
====
आदमी को आदमी अब कहाँ नज़र आता है,
लगता है शायद शोहरत का ये असर आता है।
===========================
बदले मिज़ाज आदमी का, मौसम की तरहा,
उजड़ जाऐ जिंदगी जीवन मे वो अगर आता है।
===========================
मरना है सभी को इक दिन आया जो जहां मे,
कौन शख़्स है जीवन मे होकर अमर आता है।
===========================
मिलती है खुशियां अपार जिनको जिंदगी मे,
फितरत आदमी की उसे कहां सबर आता है।
===========================
सच कितना भी दिखाऐं हम चाहे किसी को,
आदमी है कि उसको सब, भ्रम नज़र आता है।
===========================
किस पर ऐतबार करे कोई अब यहां “जैदि”,
यहां हर शख़्स मे, फ्रेब दिखाई मगर आता है।
===========================
शायर-“जैदि”
एल.सी.जैदिया “जैदि”